principal Message

प्रधानाचार्य की कलम से

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 शिक्षार्थी और समाज के बीच बेहतर संबंध बनाने पर जोर देती है। हमें आज ऐसे शिक्षार्थी तैयार करने हैं जो एक ओर ज्ञान, कौशल और आधुनिक तकनीकों से युक्त हों तो दूसरी ओर संवेदनशील, सत्यनिष्ठ, पर्यावरण हितैषी, परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति उच्च कर्त्तव्य बोध से युक्त भी हों । ऐसे में शिक्षण संस्थाओं पर दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है । हमें ज्ञान व संवेदना, तकनीक व जीवन-मूल्य, आधुनिकता व सांस्कृतिक विरासत तथा लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास साथ-साथ करते हुए भविष्य के लिए बेहतर नागरिक तैयार करने हैं। श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, अपने इन्हीं गुरुतर दायित्वों के निर्वहन में सतत प्रयत्नशील है। कॉलेज का प्राकृतिक हरीतिमा से युक्त तथा संचार उपकरणों से संपन्न है। शिक्षण में आधुनिक नवाचारों के साथ-साथ पारंपरिक जीवन मूल्यों का समावेश किया गया है। विज्ञान- कंप्यूटर- गणित, साहित्य व व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन होता है । शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण व शिक्षार्थियों के अनुप्रयोग और अनुभव आधारित अधिगम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें बच्चों के माता-पिता, पालक-शिक्षक-संघ तथा उच्चाधिकारियों  का  सहयोग हमारा उत्साहवर्धन करता है। आशा है विद्यार्थियों के समर्पण, शिक्षकों की कर्त्तव्यनिष्ठा और समाज की भागीदारी से हम अपने गुरुतर दायित्वों के निर्वहन में सफल होंगे । ।

Principal-Jitendra Pratap Singh (P.E.S)